Recent Posts

Breaking News

गाजियाबाद में हिंदुओं को तलवारें बांटने वाले पिंकी चौधरी और उसके बेटे के साथ अब ये क्या हो गया!.

 

UP News: गाजियाबाद के शाली मार गार्डन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हिंदू रक्षा दल के नेता पिंकी चौधरी ने तलवारें बांटी थी. पिंकी चौधरी और संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हिंदुओं को तलवारें दी थीं. सड़क पर लोगों को तलवारें दी थी. पिंकी चौधरी को उस समय अंदाजा नहीं था कि उसकी ये हरकत उसे काफी भारी पड़ने वाली है. जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस एक्शन हुआ और पिंकी समेत 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. उसके बाद से ही पिंकी फरार था और अपना वीडियो जारी करते हुए उसने पुलिस-प्रशासन को भी चुनौती दे डाली थी. उसका कहना था कि उसने ये सब सनातन के अस्तित्व के लिए किया है.

बता दें कि अब पिंकी चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इससे पहले पुलिस पिंकी चौधरी के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चुकी थी. मगर पिंकी का पता नहीं चल रहा था. मगर अब पुलिस ने पिंकी को भी दबोच लिया है.

पुलिस गिरफ्त में पिंकी और उसका बेटा

पुलिस ने बेटे को भी पकड़ा

गाजियाबाद की शाली मार गार्डन पुलिस ने आखिरकार पिंकी चौधरी को पकड़ लिया. पिंकी के साथ उनका बेटे हर्ष को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद, जेल भी भेज दिया.

तलवार देख डर गए थे लोग

पुलिस का कहना है कि जब पिंकी चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ तलवारें बांटी थी तो हड़कंप मच गया था. लोग दहशत में आ गए थे. इस दौरान सड़क पर भी जाम लग गया था. यहां तक की लोग अपने वाहन छोड़कर भागने भी लगे थे और छिप गए थे. इस मामले की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पिंकी चौधरी समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. अब आखिरकार पिंकी चौधरी को भी पकड़ लिया गया है.

No comments