Recent Posts

Breaking News

ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब लीज पर ले सकेंगे किआ की गाड़ी


नई दिल्ली। किआ इंडिया ने लीज और सब्सक्रिप्शन पर कार देने जैसी सेवाओं के लिए एविस लीजिंग के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने बताया कि यह साझेदारी किआ लीज प्रोग्राम के तहत की गई है और एविस लीजिंग के साथ उसकी तीसरी बड़ी साझेदारी है। 

इस साझेदारी के जरिए किआ उन ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है, जो गाड़ी खरीदने की बजाय लीज या सब्सक्रिप्शन जैसे विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि हम मानते हैं कि भारत में लीज और सब्सक्रिप्शन मॉडल ऑटो उद्योग के लिए एक अहम विकास का अवसर बनकर उभर रहा है।

एविस लीजिंग के साथ हमारी साझेदारी किआ लीज को एक मजबूत और विस्तार योग्य प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करेगा और पारंपरिक वाहन खरीद से आगे नए अवसर पैदा करेगा। ऐसे सहयोगों के माध्यम से हम देश में अपने दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों के अनुरूप एक मजबूत और टिकाऊ मोबिलिटी कारोबार तैयार करना चाहते हैं।

किआ लीज प्रोग्राम खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें लंबे समय तक वाहन की आवश्यकता होती है। इसमें 36 से 60 महीनों की लीज अवधि और अलग-अलग माइलेज विकल्प उपलब्ध हैं। 

ग्राहक बिना किसी शुरुआती डाउन पेमेंट के वाहन लीज पर ले सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक सुविधा और बेहतर वैल्यू मिलती है। इस लीज प्लान में रखरखाव, बीमा नवीनीकरण और री-सेल से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं। इससे ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के वाहन उपयोग का अनुभव मिलता है। 

लीज अवधि पूरी होने पर ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार वाहन वापस कर सकते हैं या नया किआ मॉडल लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं। किआ इंडिया ने साल 2024 में लीज प्रोग्राम की शुरुआत की थी। किआ इंडिया इससे पहले ऑरिक्स इंडिया और अयवेंश इंडिया (जो एएलडी ऑटोमोटिव और लीज़प्लान का संयुक्त उपक्रम है) के साथ भी समझौता कर चुकी है।

No comments