कौन हैं पवन सिंह के खास दोस्त विशाल जिन्हें गार्ड ने पार्टी के बीच स्टेज से मारा धक्का, खूब मचा बवाल
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. एक्टर अपने 40वें जन्मदिन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पहले तो पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तमाम नाराजगी को भुलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. फिर भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह के साथ केक काटते हुए उनकी तस्वीरें सुर्खियों में रहीं. इस बीच एक्टर के बर्थडे पार्टी के दौरान हुए एक और बवाल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह के सेक्योरिटी में मौजूद गार्ड एक्टर के करीबी दोस्त विशाल सिंह को धक्का मारता हुआ नजर आ रहा है. ये धक्का इतना जोरदार था कि विशाल सिंह सीधे मंच से नीचे गिर गए. इसके बाद पार्टी में जमकर बवाल देखने को मिला.

पवन सिंह की पार्टी में हंगामा
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन काफी जोरदार तरीके से मनाया था. उनके बर्थडे पार्टी में राजनीति से लेकर भोजपुरी और बॉलीवुड के सितारे भी नजर आए. लेकिन इस पार्टी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया. दरअसल पवन सिंह की पार्टी में काफी लोग मौजूद थे. इस दौरान स्टेज पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. इस दौरान भीड़ को मैनेज करने में लगे एक गार्ड ने पवन सिंह के करीबी दोस्त विशाल सिंह को स्टेज से धक्का दे दिया जिसके बाद वह नीचे गिर गए. इसके बाद विशाल वापस स्टेज पर आते हैं और बॉडीगार्ड्स से बहस करने लगते हैं. दोनों पार्टियों के बीच जमकर कहासुनी होती है. इस बीच कुछ लोग आकर बीच-बचाव करते हैं. लेकिन जब ये हंगामा हो रहा था पवन सिंह स्टेज पर मौजूद नहीं थे. फिलहाल इस मामले को लेकर पवन सिंह और विशाल सिंह की तरफ से कोई रिएक्शन अभी सामने नहीं आया है.
कौन हैं विशाल सिंह
विशाल सिंह एक एक्टर हैं. वह फिलहाल टीवी शो 'गंगा माई की बेटियां' में नजर आ रहे हैं. पवन सिंह विशाल सिंह को छोटे भाई की तरह मानते हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसके साथ ही विशाल सिंह बिहार की मनीषा रानी के मैनेजर भी हैं. दोनों के अफेयर की खबरे भी एक समय पर खूब वायरल हुईं थी. हालांकि मनीषा ने इसे खारिज कर दिया था.
No comments