Recent Posts

Breaking News

मुकेश सिंह ने पहले छोटे भाई को मारी गोली फिर बाप-बहन और भांजी को किडनैप कर मार डाला, प्रयागराज का ये ट्रिपल मर्डर केस हिला देगा


Prayagraj Triple Murder Case: प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां संपत्ति के लालच में घर के बड़े बेटे ने अपने ही बाप, बहन और भांजी की हत्या डाली. मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकपुर बिसानी गांव में मुकेश सिंह ने प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर पहले अपने छोटी भाई मुकुंद को गोली मारी. लेकिन जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने अपने पिता राम सिंह, बहन साधना सिंह और 14 साल की भांजी को किडनैप कर लिया. इसके बाद उसने तीनों बेरहमी से हत्या कर दी.  कातिल मुकेश ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों के शवों को एक गहरे कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में जो सच उगला उसे सुनकर अधिकारियों के भी रोंगटे खड़े हो गए. 

बाप ने छोटे बेटे के नाम कर दी थी सारी प्रॉपर्टी

प्रयागराज के रहने वाले 55 साल के राम सिंह के तीन बच्चे थे जिनमें से दो लड़के और एक लड़की. इन तीनों में सबसे बड़ा बेटा मुकेश अपने पिता से इसलिए नाराज था क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति छोटे बेटे मुकुंद के नाम कर दी थी. इसे लेकर मुकेश का अक्सर अपने परिवार वालों के साथ विवाद होता था. नाराजगी के चलते पहले मुकेश ने शनिवार को अपने छोटे भाई मुकुंद को गोली मार दी थी. इस दौरान मुकुंद घायल हो गया था. इसके बाद मुकेश ने अपने पिता राम सिंह, बहन साधना और 14 साल की भांजी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. लेकिन मुकुंद अपनी परिजनों की मौत की सूचना से अंजान था. ऐसा में मुकुंद ने पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

कुएं में पड़ी मिली डेड बॉडी

गुमशुदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपने कार्रवाई शुरू की. लेकिन जब दो दिनों की तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.  पुलिस की पूछताछ में मुकेश टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि संपत्ति न मिलने के गुस्से में उसने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर उनकी लाशें कुएं में फेंक दी थीं. पुलिस ने मुकेश की निशानदेही पर तीनों के शव कुएं से बरामद कर लिए हैं. कमरे से लेकर कुएं तक फैले खून के धब्बे इस खौफनाक मंजर की गवाही दे रहे थे.

पुलिस ने आरोपी मुकेश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में मुकेश के साथ कोई और भी शामिल था.

No comments