कानपुर में चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए बच्चे संग दौड़ती मां का फिसला पैर, CCTV में कैद रोंगटे खड़े कर देने वाला पल
Kanpur News: कहते हैं कि सावधानी ही सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी होती है लेकिन जल्दबाजी अक्सर इंसान को खतरे के मुहाने तक पहुंचा देती है. कुछ ऐसा ही खौफनाक मंजर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां महज कुछ सेकंड की चूक एक महिला और उसके मासूम बच्चे की जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी. चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी महिला को मौत के बेहद करीब ले आई लेकिन मौके पर मौजूद जीआरपी जवान की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया.
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश बनी खतरे की वजह
यह घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की बताई जा रही है. यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़ी. ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी और इसी जल्दबाजी में महिला का संतुलन बिगड़ गया. उसका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसल गया और वह जमीन पर गिर पड़ी. इसी दौरान बच्चा किसी तरह ट्रेन में चढ़कर अंदर मौजूद अपने परिजनों के पास पहुंच गया. लेकिन महिला कुछ ही पलों में वह ट्रेन के नीचे जा सकती थी.
जीआरपी जवान की सूझबूझ ने बचाई जान
महिला के गिरते ही वहां मौजूद जीआरपी सिपाही मुकेश यादव की नजर उस पर पड़ गई. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने बिना देर किए दौड़ लगाई और महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अगर एक पल की भी देरी होती तो हादसा बेहद भयावह हो सकता था. जीआरपी जवान की इस तत्परता से महिला की जान बच गई और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी सी जल्दबाजी बड़े हादसे में बदल सकती थी. फुटेज में महिला का फिसलना और जीआरपी जवान का तुरंत दौड़कर उसे बचाना साफ नजर आ रहा है.
यात्रियों की भीड़ और जवान की सराहना
घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. सभी लोग जीआरपी जवान की बहादुरी और फुर्ती की सराहना करते नजर आए. महिला कुछ समय तक सदमे में रही लेकिन बाद में उसने राहत की सांस ली. महिला और उसका बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.
रेलवे प्रशासन की अपील
घटना के बाद रेलवे प्रशासन और जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें. थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
No comments