आगरा में इंस्टा पर बच्चे देख रहे थे इस महिला की रील, इसमें ऐसा क्या था कि उनकी मां ने सीधे FIR ही करा दी?
Agra News: आगरा में ताजगंज इलाके की रहने वालीं महिला रूबी तोमर के बच्चे 5 जनवरी को घर पर मोबाइल चला रहे थे. रूबी के बच्चे मोबाइल पर रील देख ही रहे थे तभी अचानक उनका ध्यान फोन की तरफ गया. उन्होंने देखा कि बच्चे focusongauri नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी पर एक महिला की रील देख रहे थे. इन रील्स में डबल मीनिंग और भद्दी बातें कही जा रही थीं. अपने बच्चों को इस तरह की रील देखते देख रूबी तोमर ने फौरन उनसे मोबाइल छीन लिया. लेकिन वह सिर्फ बच्चों को डांट कर शांत नहीं बैठीं. उन्होंने तय किया कि वह इस महिला के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. रूबी तोमर सीधे साइबर थाने पहुंचीं और इंस्टाग्राम यूजर focusongauri के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
focusongauri के इंस्टा पर हैं 3 लाख फॉलोअर्स
जांच में सामने आया है कि जिस इंस्टाग्राम आईडी focusongauri के खिलाफ शिकायत हुई है उसके इंस्टा पर करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं. जानकारी के मुताबिक, यह महिला आगरा के ही कमला नगर इलाके की रहने वाली है. रूबी तोमर ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि इस आपत्तिजनक आईडी को तुरंत ब्लॉक किया जाए.
पुलिस की ने कार्रवाई
आगरा पुलिस ने रूबी तोमर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस उस इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस कर रही है और उस महिला इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.
No comments