Recent Posts

Breaking News

बांग्लादेश में IPL का प्रसारण बैन, मुस्तफिजुर रहमान को लीग से बाहर किए जाने पर यूनुस सरकार का फैसला

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में आए तनाव के बीच बांग्लादेश सरकार ने एक कड़ा कदम उठाया है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। वहां के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। 

इसमें लिखा गया कि बीसीसीआई ने 26 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के पीछे कोई ठोस या तार्किक कारण नहीं था। यह फैसला बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

ऐसे में अगले निर्देश तक आईपीएल के सभी मैच के प्रचार, प्रसारण और पुन: प्रसारण को बंद रखने के निर्देश दिए जाते हैं। बता दें कि रविवार को ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वल्र्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं, बीसीबी ने आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था।

बीसीसीआई को होगा 25 करोड़ का नुकसान

अगर बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण पूरी तरह बंद भी हो जाता है, तो बीसीसीआई को सीधा आर्थिक नुकसान सीमित रहेगा। बांग्लादेश जैसे बाजार से होने वाली सालाना कमाई कुल आईपीएल रेवेन्यू का सिर्फ दो से तीन प्रतिशत ही होती है। बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय मीडिया अधिकारों से करीब 48,390 करोड़ रुपए कमाता है। ऐसे में बांग्लादेश में प्रसारण बंद होने से उसे महज 20 से 25 करोड़ तक का ही नुकसान होगा।

No comments