Recent Posts

Breaking News

RTO सिरमौर ने अपने विभाग की गाड़ी का ही काट दिया चालान, बोलीं, यातायात नियम सभी के लिए समान

 

RTO Sirmour Sona Chandel


सिरमौर जिला में परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की एक नई मिसाल कायम की है। आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने अपने ही परिवार के सदस्य की स्कूटी का चालान काटने केसाथ-साथ अपने ही विभाग के एक वाहन का नियमों की अवहेलना करने पर चालान काट दिया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने नियम तोडऩे पर अपने विभाग के सरकारी वाहन और अपने ही परिवार के एक सदस्य की स्कूटी पर जुर्माना लगाकर साफ संदेश दिया कि कानून सबके लिए समान है। 

जानकारी के अनुसार जब आरटीओ सोना चंदेल सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वाहनों की नियमित जांच पर निकली थीं, तो जांच के दौरान यह सामने आया कि बैरियर पर तैनात स्टाफ भी निजी वाहनों का उपयोग कर रहा था। उन्होंने कर्मचारियों से वाहनों के दस्तावेजों को लेकर सवाल किया। सभी ने दस्तावेजों के सही होने की बात कही, लेकिन इसी बीच एक कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर धीमी आवाज में कह दिया कि मैडम आपके सरकारी वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र एक्सपायर हो चुका है। 

यह सुन मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। ऐसे में जहां आमतौर पर लोग मामले को नजरअंदाज कर देते हैं, वहीं आरटीओ सोना चंदेल ने बिना किसी संकोच के अपने ही सरकारी वाहन का 500 रुपए का चालान काट दिया। इतना ही नहीं, मौके पर ही वाहन का वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र भी बनवाया गया। गौर हो कि आरटीओ सोना चंदेल इससे पहले भी अपनों पर कानून का शिकंजा कस चुकी है।

इसके अलावा कुछ समय पहले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अभियान के दौरान उनके परिवार के एक सदस्य की स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई। जैसे ही यह जानकारी सामने आई उन्होंने बिना किसी रियायत के तीन हजार रुपए का चालान काट दिया। सूत्रों के अनुसार इस चालान की राशि बाद में उन्होंने स्वयं अपनी जेब से अदा की। बता दें कि आरटीओ सोना चंदेल का रिकार्ड भी बेहद प्रभावशाली रहा है। 

वित्त वर्ष 2024-25 में उन्हें चालानों के जरिए डेढ़ करोड़ रुपए राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन उन्होंने लगभग अढ़ाई करोड़ रुपए सरकार के खजाने में जमा करवाए। मौजूदा वित्त वर्ष में भी डेढ़ करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले अब तक करीब पौने तीन करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। इसी शानदार प्रदर्शन के चलते परिवहन विभाग ने सिरमौर जिला को टोयोटा की हाइब्रिड वाहन अतिरिक्त पुरस्कार के रूप में प्रदान की। जब इस पूरे मामले को लेकर आरटीओ सोना चंदेल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यातायात नियम सभी के लिए एक समान हैं। भले ही वाहन सरकारी हो या परिवार का, यातायात नियमों का पालन होना अनिवार्य है।

No comments