UP Police Bharti Age: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा विवाद पर समझ में नहीं आ रहा बोर्ड का ये रुख!..
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 32679 पदों पर सिपाही भर्ती (Constable Recruitment 2026) के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है. सामान्य वर्ग (General Category) के अभ्यर्थी आयु सीमा में 3 साल की छूट की मांग को लेकर सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मोर्चा खोले हुए हैं. अभ्यर्थियों का तर्क है कि भर्तियां कई वर्षों की देरी से आई हैं. इस कारण वे ओवरएज हो गए हैं.
क्या है अभ्यर्थियों की मांग?
नए विज्ञापन के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि पीएसी (PAC) और जेल वॉर्डर जैसे पदों पर भर्तियां लगभग 7 साल बाद आई हैं. कोरोना काल और भर्तियों में देरी की वजह से लाखों योग्य उम्मीदवार बिना परीक्षा दिए ही भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार सभी वर्गों के लिए आयु सीमा में कम से कम 3 वर्ष की वृद्धि करे.
इस भर्ती पर BJP विधायकों ने भी उठाए सवाल
इस मुद्दे पर बीजेपी के अपने विधायक और सहयोगी दल भी सरकार को पत्र लिख रहे हैं. निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सामान्य वर्ग के छात्रों को आयु सीमा में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2018 के बाद आई इन भर्तियों में अवसर न मिलना छात्रों के साथ अन्याय होगा वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की लचर प्रक्रिया का खामियाजा युवा क्यों भुगतें.
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष का जवाब चौंकाऊ
जब यूपी Tak की टीम ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी एसबी शिरोड़कर से सवाल किया, तो उन्होंने इस विषय पर बात करने से मना कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, लेकिन आयु सीमा में बदलाव के मुख्य मुद्दे पर कोई बयान नहीं देंगे.
इस मामले से जुड़ी यूपी Tak की ग्राउंड जीरो से की गई इस वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखा जा सकता है.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के Quick Facts
कुल पद: 32679
आवेदन शुरू: 31 दिसंबर, 2025
अंतिम तिथि: 30 जनवरी, 2026
प्रमुख पद: सिविल पुलिस, पीएसी, जेल वॉर्डर, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और महिला बटालियन
No comments