कानपुर के तालाब में मिला युवती का शव, बोरे में मिला धड़...सिर और हाथ गायब
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. एक युवती की बेरहमी से हत्या कर उसके धड़ को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया गया. हत्यारों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए सिर और हाथ काटकर अलग कर दिए, जो अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. बोरे से तेज बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
कानपुर से हमीरपुर जाने वाली जीटी रोड पर स्थित रंजीतपुर गांव के पास एक तालाब है, जो सड़क से सटा हुआ है. इस तालाब में पिछले तीन दिनों से एक बोरा पड़ा था. लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. सोमवार को जब बोरे से बदबू फैलने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से बोरा निकलवाया और उसे खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. बोरे में एक युवती का धड़ बंद था. लेकिन उसका सिर और हाथ गायब थे. शरीर पर कई जगह गहरे चोटों के निशान थे, जिससे साफ है कि हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी. पुलिस का मानना है कि पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने सिर और हाथ काटकर कहीं और फेंक दिए.
घाटमपुर थाने के चौकी इंचार्ज धनंजय पांडे ने बताया कि तालाब सड़क के बेहद करीब है. इसलिए संभावना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को किसी वाहन से लाकर यहां फेंका गया. उन्होंने कहा 'यह एक सुनियोजित अपराध प्रतीत होता है. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं.' पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.
पुलिस की कार्रवाई
घाटमपुर थाने में इस युवती के लापता होने की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी. इसके चलते पुलिस ने जिले के सभी थानों से गुमशुदा लड़कियों और महिलाओं की सूची मंगवाई है ताकि मृतका की पहचान हो सके. इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्ध वाहनों की जांच करने की योजना बना रही है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह की तलाश में थे और तालाब को इसके लिए चुना.
No comments