Recent Posts

Breaking News

Jobs : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका...

 

राइट्स लिमिटेड में नौकरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है राइट्स लिमिटेड ने रेजिडेंट इंजीनियर और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rites.com पर जाना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मार्च है। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म लिंक बंद हो जाएगा। बता दें कि राइट्स लिमिटेड भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न कंपनी है, जिसमें जॉब लेने का यह बढिय़ा मौका है।

योग्यता : राइट्स लिमिटेड की इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को पास मैकेनिकल, सिविल, इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में पूर्णकालिक डिप्लोमा या बीई/बीटेक डिग्री तय अंक प्रतिशत के साथ होनी चाहिए। साथ ही न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव भी आवश्यक है। टेक्नीशियन के पदों पर भौतिकी या रसायन में पूर्णकालिक बीएससी डिग्री न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ होनी भी जरूरी है। इसमें भी तीन साल का अनुभव मांगा गया है।

आयुसीमा : इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी : इन पदों पर अभ्यर्थियों को 14,643 रुपए से लेकर 32,492 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा

आवेदन शुल्क : आवेदन के दौरान सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए तय किया गया है।

कार्यकाल : यह भर्ती कॉन्ट्रैक्चुल बेस पर एक साल के लिए होगी। हालांकि अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकेगा। लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 124 होगी। परीक्षा की समय सीमा 2.5 घंटे की है। खास बात यह है कि परीक्षा में किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

पदों का ब्यौरा
पद का नाम वैकेंसी
रेजिडेंट इंजीनियर 11
टेक्नीशियन 03
कुल 14

No comments