Recent Posts

Breaking News

लंदन से लौटे सौरभ का पत्नी मुस्कान ने सीना चीरा था…मेरठ की इस खौफनाक क्राइम स्टोरी की पूरी कहानी सामने आई..

 



 मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस तरह से अपने पति सौरभ राजपूत को मारा है, उसने हर किसी को हिला दिया है. लंदन में मर्चेंट नेवी में अधिकारी सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और बेटी से मिलने ही मेरठ आया था. अब पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने के बाद उसके शव के 3 टुकड़े किए थे. इससे पहले भी मुस्कान ने पति सौरभ को मारने की योजना बनाई थी. ये योजना नवंबर में बनाई गई थी. मगर उस समय मुस्कान हत्याकांड को अंजाम नहीं दे पाई. इसके बाद फरवरी में भी मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. मगर उस वक्त भी ये सफल नहीं हुए.

रात को सोते समय सीना चीर दिया

खुलासा हुआ है कि जब रात के समय सौरभ सो रहा था, तभी उसके पास सोने का नाटक कर रही मुस्कान ने चाकू से सौरभ के सीने पर हमला कर दिया और उसके सीने को चीर दिया. इस दौरान साहिल ने भी सौरभ पर चाकू से वार किए.

इसके बाद दोनों ने रातभर शव के टुकड़े किए. साहिल सौरभ की गर्दन और हथेलियां काटकर अपने साथ ले गया था. फिर अगले दिन दोनों ने ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े रखे और सीमेंट के घोल से ड्रम को पैक कर दिया.

खाने में दिया था नशीला पदार्थ

जांच और पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ के खाने में  नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. दोनों ने मिलकर पहले चाकू से सौरभ के सीने पर वार किया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सौरभ के हाथ काट दिए और अगले दिन पास के बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीद लाए. शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट और रेत से भर दिया और कमरे में रख दिया.

भाई को हुआ भाभी पर शक और खुल गया हत्यकांड

घटना का खुलासा तब हुआ जब 18 मार्च 2025 को बब्लू नामक व्यक्ति, जो मृतक सौरभ का भाई है, ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई 5 मार्च से लापता है. बब्लू को शक था कि उसके भाई की हत्या उसकी भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच मुस्कान ने हिमाचल से अपनी मां को फोन किया. मां को शक हुआ तो मुस्कान ने उन्हें बता दिया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर डाली है.

मां ने भी फौरन पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी. इस तरह से ये पूरा मामला सामने आ गया. बता दें कि ये पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. सौरभ जिस मुस्कान से लव मैरिज करने के चक्कर में अपने परिवार के खिलाफ गया, उनसे संबंध खराब किए, उसी ने ही अवैध संबंधों में सौरभ को खौफनाक मौत दे डाली. 

No comments