Recent Posts

Breaking News

KVS की टीचर अन्विता शर्मा की जिंदगी पर ग्रहण बनकर छा गया उसका डॉक्टर पति गौरव कौशिक, इतनी बेरहमी!..

  


दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय की शिक्षिका अन्विता शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 30 साल की अन्विता शर्मा का शव उनके ससुराल में मिला. माना जा रहा है कि अन्विता शर्मा ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली. सवाल ये है कि केंद्रीय शिक्षिका होते हुए, फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होते हुए और पूरा परिवार होते हुए भी अन्विता शर्मा ने अपनी जिंदगी क्यों खत्म की? 

अन्विता शर्मा के पिता ने अब अपनी बेटी की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अन्विता शर्मा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को उसका पति, उसकी सास और ससुर काफी परेशान करते थे और खूब प्रताड़ित करते थे.

मैक्स अस्पताल में डॉक्टर है पति

बता दें कि अन्विता शर्मा का पति डॉक्टर गौरव कौशिक मैक्स अस्पताल में डॉक्टर है. अन्विता शर्मा और गौरव की 3 साल की बेटी भी है. मगर अब इस केस में गौरव कौशिक, उसके पिता सुरेंद्र शर्मा और सास मंजू शर्मा फंस गए हैं.

बेटी को खोने के बाद पिता का दर्द सामने आया

अन्विता शर्मा के पिता अनिल शर्मा ने बताया, 8 मई साल 2019 को अन्विता और गौरव कौशिक की शादी हुई थी. गौरव मैक्स में डॉक्टर था तो बेटी भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका थी. अनिल शर्मा बताते हैं कि उन्होंने बेटी की शादी में 26 लाख रुपये खर्च किए थे और दहेज में गाड़ी भी दी थी.

अन्विता शर्मा के पिता का आरोप है कि इतना खर्चा और दहेज के बाद भी बेटी के ससुराल वाले खुश नहीं थे. वह शादी के बाद से ही और दहेज की मांग करते और बेटी को मानसिक-शारीरिक प्रताड़ित करते.

एटीएम कार्ड से लेकर चेकबुक सब पति के पास था

अन्विता शर्मा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी केंद्रीय शिक्षक होने के बाद भी आर्थिक तौर से आजाद नहीं थी. उसकी सैलरी से लेकर चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड तक पर उसके पति गौरव कौशिक का कब्जा था. जब-जब वह इसका विरोध करती या अपने वेतन के पैसे मांगती तो गौरव उसके साथ मारपीट करता और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देता.

16 मई के दिन अन्विता शर्मा के साथ क्या हुआ?

अन्विता के पिता अनिल शर्मा का कहना है कि 16 मार्च के दिन उनकी बेटी अन्विता को उसके पति गौरव, ससुर सुरेंद्र और सास मंजू ने काफी प्रताड़ित किया. इस बार उनकी बेटी टूट गई. उसने आखिरी नोट लिखकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया और इस दुनिया से विदा हो गई. अन्विता अपने पीछे अपनी 3 साल के मासूम बेटे को भी छोड़ गई.

पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की?

बेटी अन्विता की मौत पर उसके पिता ने अन्विता के पति गौरव कौशिक, ससुर सुरेंद्र कौशिक और सास मंजू शर्मा के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने अभी तक पति गौरव और ससुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा सास मंजू शर्मा से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले में सांस की भूमिका की भी जांच कर रही है.



No comments