Recent Posts

Breaking News

HP News: ओवरएज अभ्यर्थियों को भर्ती में मिलेगी दो साल की रियायत...

 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभिन्न कारणों से भर्ती के लिए आवेदन करने से छूट गए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो साल की छूट देने के निर्देश दिए हैं। राज्य चयन आयोग इन निर्देशों पर आगामी 2000 से ज्यादा नए पदों की भर्ती में अमल करेगा। इन भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग 10 मार्च से आवेदन लेना शुरू करेगा। 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व में मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के 2000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा। इन पदों में वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए थे। 

इसके अलावा एचपीआरसीए को हाल ही में प्राप्त नए अधिसूचित पदों को भी भरने का कहा गया है। उन्होंने एचपीआरसीए को उन उम्मीदवारों को दो वर्ष की आयु छूट प्रदान करने को कहा, जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में पारदर्शी तरीके और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में विफल रही थी और उनके कार्यकाल के दौरान अनेक प्रश्नपत्र लीक हुए थे। 

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आयोग पारदर्शी भर्ती और कम्प्यूटर आधारित टेस्ट संचालित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने आयोग को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 मार्च, 2025 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल विकसित करने के निर्देश दिए। प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम सुधा देवी और राकेश कंवर, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस डा. निपुण जिंदल भी बैठक में उपस्थित थे।

No comments