Recent Posts

Breaking News

2500 पन्नों की मोबाइल डिटेल, बेटी खुशबू बयान से पलटी- ऐसे कातिलों के करीब पहुंची पुलिस

 

2500 पन्नों की मोबाइल डिटेल, बेटी खुशबू बयान से पलटी- ऐसे कातिलों के करीब पहुंची पुलिस

चौरीचौरा डबल मर्डर का पर्दाफाश करने के काफी करीब पुलिस पहुंच चुकी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस अब हत्यारोपी के आस-पास होने का दावा कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घर के किसी करीबी की मां-बेटी की हत्या में शामिल होने की आशंका है।

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को चौरीचौरा थाने पर खुशबू निषाद और उसके भाई विशाल निषाद व विशाल के दोस्त समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एसपी उत्तरी, एसओजी और चौरीचौरा थाने की पुलिस ने पूछताछ कर बयान नोट किया।


थाने पर खुशबू से पूछताछ चल रही थी, तभी विशाल रोने लगा। वहीं अपने दोस्त को पूछताछ के बाद छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा। इसके बाद गांव व आस-पास के युवकों से पूछताछ हुई। हत्या के बाद मंदिर में कपूर जलाने वाले युवक ने बताया कि वह नवरात्र में प्रतिदिन पूजा पाठ कर देर रात दो बजे नहाकर तरकुलहा मंदिर में पूजा करने जाता था।

घटना वाले दिन नहाने के बाद हत्या होने की खबर मिली तो घटना स्थल पर पहुंच गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को घर भेज दिया।


बयान से पलट गई खुशबू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पहले कमरे की दीवार के झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा करने वाली खुशबू ने अपने बयान से पलट गई है। वह अब कोई और कहानी पुलिस को सुना रही है। घटना के बाद खुशबू ने झरोखे से हत्यारोपियों के पैर देखने का दावा किया था। जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो पूरा चेहरा साफ दिख रहा था। पुलिस ने मामले में काफी लोगों से कई बार बयान लिए हैं। अब सभी बयानों का मिलान कर रही है।


ढाई हजार पन्ने पर पूनम के मोबाइल का कॉल डिटेल
लखनऊ की फोरेंसिक लैब में पूनम के मोबाइल की जांच पड़ताल कर एक रिपोर्ट चौरीचौरा थाने पर आ गई है। बताया जा रहा है कि पूनम के एंड्रायड मोबाइल की डिटेल ढाई हजार पन्नों पर रिपोर्ट के रूप में आई है। इसमें ढेर सारी फोटो व बातचीत के चैट और कॉन्टेक्ट नंबर हैं। इसके आधार पर पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनम मोबाइल से इंस्टाग्राम, फेसबुक व टेलीग्राम चलाती थीं।


मां-बेटी की गड़ासे से मारकर की गई थी हत्या
29 मार्च की देर रात करीब 1:30 बजे मां-बेटी पूनम (45) और उसकी बेटी अनुष्का (13) की गड़ासे से मारकर हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की थी। तब पूनम का एंड्रॉवयड मोबाइल वहां नहीं मिला था।


जांच में पता चला था कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पूनम का मोबाइल लेकर भाग गए थे। घटना के समय आरोपियों ने पूनम की बड़ी बेटी खुशबू को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। खुशबू की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में संजय उर्फ शैलेंद्र, उसके पिता कोटेदार सरजू, भाई सुरेंद्र और दो अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भिजवा चुकी है।

इस केस में गुमराह करने की कोशिश की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बहुत जल्द इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा:जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी

No comments