Viral Video: सारण में हादसे के बाद बवाल, बेकाबू भीड़ से बचकर भागी पुलिस, घिरते ही अफसर ने दाग दीं गोलियां..

- 1hr
- 1 shares
संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे भीट्टी भेल्दी मुख्य पर एक ट्रक से कुचलकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया।
इस दौरान लोगों की भीड़ में एक एएसआई फंस गए। आक्रोशित लोगों से बचने के लिए उन्होंने दो राउंड फायरिंग की, इसके बाद उनकी जान बच सकी।
सड़क पर चार घंटे मची रही अफरा-तफरी
इस दौरान करीब चार घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना के संबंध में बताया गया कि जहरी पकड़ी निवासी रामजयपाल राय के चार वर्षीय पुत्र आदित्य सड़क पार कर रहा था।
इस दौरान, एक ट्रक ने उसे कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं, चालक को बंधक बनाकर एक घर में बंद कर दिया। सड़क दुर्घटना में मौत और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची अमनौर पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
भीड़ में घिरने के बाद पुलिस ने की दो राउंड फायरिंग
अमनौर थाना के एएसआई संजय कुमार को आक्रोशित ग्रामीण दौड़ाने लगे। संजय कुमार ने जान बचाने के लिए दो राउंड फायरिंग की।
इसके बाद आक्रोशित लोग थमे। बताया जाता कि भीड़ से बचने के लिए अधिकारी ने अगर फायरिंग नहीं की होती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
सीडीपीओ चार थाने की पुलिस के साथ पहुंचे मौके पर
पुलिस पर हमले के सूचना के बाद मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नरेश पासवान मढ़ौरा, मकेर, भेल्दी और गड़खा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को मुख्य सड़क से हटाकर आवागमन शुरू करवाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं लोगों के कब्जे से ट्रक चालक को लेकर थाने ले गई।
पुलिस पर हमले की घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि आक्रोशित लोग पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने पर उतारू हैं।
इस घटना के बाद मृतक आदित्य के स्वजनों का रो-रो के बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क से मालवाहक वाहन के आवागमन पर रोक है, लेकिन पुलिस गलत तरीके से मालवाहक का परिचालन करवाती है।
'रुक..रुक...' वायरल वीडियो में दिखा कुछ ऐसा नजारा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा और सुना जा सकता है कि घटनास्थल पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी को भीड़ दौड़ा रही है। वीडियो बना रहा शख्स कह रहा है- रुक-रुक। वह बार-बार पुलिस अफसर से ये शब्द कहता है।
इसके साथ ही जो शख्स यह वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है, वह दौड़ रहे पुलिस अधिकारी से यह भी कह रहा है कि आपको कुछ नहीं होगा।
इसके बाद दौड़ता हुआ पुलिस अफसर के पास पहुंच जाता है। 1.05 मिनट के इस वीडियो में दिखता है कि पुलिस अफसर दौड़ते हुए थक गए हैं और पीछे से लोग उनकी तरफ दौड़कर आ रहे हैं।
वीडियो बनाने वाला शख्स जब अफसर के पास पहुंचता है तो पीछे से आए लोग उन्हें पकड़ने के बाद मारने की धमिकयां देते हुए सुनाई देते हैं।
वीडियो के अंत में लोगों की भीड़ पुलिस अफसर को चारों तरफ से घेर लेती है। वहीं, जैसे ही लोग और उग्र होते हैं, पुलिस अधिकारी गोली चलाते हैं, जिससे भीड़ तितर-बितर हो जाती है। इस दौरान दो बार गोली चलने की आवाज आती है और लोग भागते हुए भी दिखते हैं
No comments