अष्टमी के दिन मां के दरबारों में भक्तों की भीड़, मंदिरों में खूब गूंजे माता के जयकारे
शक्तिपीठों में सप्तमी पर 28.82 लाख नकद चढ़ावा
चैत्र नवरात्र में अष्टमी के दिन शनिवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। चैत्र नवरात्र मेले में विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु मइया के चरणों में दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। सातवें नवरात्र पर चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, बजे्रश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 28 लाख 82 हजार 690 रुपए का नकद चढ़ाया है।
अष्टमी के दिन प्रदेश के शक्तिपीठों में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं और दिन भर मइया के जयकारे गूंजते रहे। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में अष्टमी पर एक लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका।
ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले में अष्टमी के दिन करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया। सातवें नवरात्र पर मंदिर न्यास को आठ लाख 79 हजार 380 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।
नयनादेवी मंदिर में अष्टमी के दिन 45 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। ज्वालाजी मंदिर अष्टमी के दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि सप्तमी के दिन मंदिर न्यास को 12 लाख 83 हजार 863 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा में कांगड़ा स्थित बजे्रश्वरी देवी मंदिर में शनिवार को अष्टमी के दिन 11 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका। मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि नवरात्र मेले के दौरान सप्तमी के दिन मंदिर न्यास को सात लाख 19 हजार 447 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।
चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले में अष्टमी के दिन चार हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। मंदिर अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। (एचडीएम)
No comments