कौन हैं मृदुल तिवारी जिनकी लेम्बोर्गिनी ने कर दिया नोएडा में कांड? सोशल मीडिया में जलवा

इस घटना के बाद लोग गाड़ी के मालिक को खोजने लगे, पता चला कि यह पॉश गाड़ी मृदुल तिवारी की है,लेकिन उस वक्त वे गाड़ी नहीं चला रहे थे। उन्होंने अपने जानने वाले शख्स दीपक को गाड़ी दी थी। एक्सीडेंट के बाद दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कल यानी सोमवार को उसे सूरजपुर की जिला अदालत से जमानत भी मिल गई। तो फिर लेम्बोर्गिनी के मालिक मृदुल तिवारी कौन हैं? आइए जानते हैं।
नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने दो मजदूरों को गंभीर रूप से घायल करने वाली लेम्बोर्गिनी के मालिक मृदुल तिवारी के बारे में पूरी जानकारी दी है। एडीसीपी ने बताया कि मृदुल तिवारी नोएडा के निवासी हैं। मृदुल तिवारी के यूट्यूब पर 1.8 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब अकाउंट 'द मृदुल' है। मृदुल तिवारी का आखिरी वीडियो दो सप्ताह पहले साझा किया गया था। उसे 61 लाख व्यूज मिले थे। मृदुल तिवारी अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
2021 की एएनआई समाचार एजेंसी के एक लेख के अनुसार,मृदुल तिवारी ने अक्टूबर 2018 में अपना पहला यूट्यूब वीडियो बनाया,जिसका शीर्षक था "सिस्टर वर्सेस गर्लफ्रेंड"। सितंबर 2019 तक चैनल के एक लाख सब्सक्राइबर हो गए और मार्च 2020 तक चैनल के 10 लाख सब्सक्राइबर हो गए। एक प्रसिद्ध यूट्यूबर होने के अलावा, मृदुल के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स भी हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मृदुल तिवारी का जन्म 8 जुलाई,2000 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। 2023 में, फ्यूजन कार्स इंडिया के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार,मृदुल तिवारी ने एक लेम्बोर्गिनी हुराकन खरीदी थी। 14 अगस्त 2023 को मृदुल तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था,जिसमें उन्होंने अपने लग्जरी कार की फोटो पोस्ट की थी।
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments