सीआरपीएफ जवान ने बीमारी से तंग आकर मौत को लगाया गले, तीन दिन पहले आया था घर; फंदे से लटककर दी जान

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर गांव में तीन दिन पहले लौटे एक सीआरएफ जवान ने सोमवार की रात में फंदे से लटककर जान दे दी। रीढ़ की हड्डी के बीमारी से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।
मंगलवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ये है पूरा मामला
मृतक की पहचान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर (महाबलपुर) निवासी गुड्डू सिंह (42) पुत्र उमाशंकर सिंह असम में 142 सीआरपीएफ के बी कंपनी में तैनात थे। गुड्डू सिंह तीन दिन पहले ड्यूटी से घर आए थे। सोमवार की रात में अपनी पत्नी शशि सिंह और अपने 6 वर्षीय बेटे प्रांजल सिंह को पत्नी के साथ उसके मायके टेकनपुर आजमगढ़ छोड़ दिया था।
गुड्डू सिंह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। जहां देर रात छत पर बने हुक में रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब परिजन कमरे में रस्सी के सहारे लटका शव देख कर अवाक रह गए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करती रही। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच में जुटी है। मृतक की पत्नी शशि सिंह और मां दहाड़े मारकर रोने लगीं।
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। अचानक जवान के इस कदम को लेकर लोग हतप्रभ हैं। घटना के संबंध में दोहरीघाट एसओ प्रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, परिजनों द्वारा आत्महत्या के पीछे बीमारी का कारण होना बताया जा रहा है।
No comments