Recent Posts

Breaking News

दलित युवक को मिली प्रेम करने की सजा! बदमाशों ने धड़ से अलग की गर्दन, क्षत्रिय समाज की लड़की से था अफेयर

 

दलित युवक को मिली प्रेम करने की सजा! बदमाशों ने धड़ से अलग की गर्दन, क्षत्रिय समाज की लड़की से था अफेयर

त्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दलित युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव के क्षत्रिय समाज की एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग के कारण यह हत्या हुई है. युवक को मुर्गी फार्म पर सोते समय हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में ले लिया है. पीड़ित परिवार ने हत्या के पीछे जातिगत द्वेष होने का आरोप लगाया है.

दरअसल, यह पूरा मामला जामों थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव का है, जहां एक दलित युवक को गांव की ही क्षत्रिय समाज की लड़की से प्रेम करना भारी पड़ गया है. दबंगों ने गांव के बाहर बने मुर्गी फार्म पर शिवम कोरी पुत्र छोटेलाल केयरटेकर था. इसके साथ ही शिवम मजदूरी का भी काम करता था. आज शाम करीब 6 बजे शिवम मुर्गी फार्म पर सो रहा था तभी अज्ञात बदमाश पहुंचे और शिवम के गले पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया और मरा समझ कर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद परिजन जब मुर्गी फार्म पर पहुंचे तो खून से लथपथ शिवम देख हड़कंप मच गया. परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण शिवम को लेकर जामों सीएचसी पहुंचे जहां चंद मिनट बाद ही शिवम ने दम तोड़ दिया.

क्या बोले मृतक के परिजन?

मृतक युवक शिवम के चाचा जगन्नाथ ने आरोप लगाया कि गांव की ही रहने वाली क्षत्रिय समाज की एक लड़की से शिवम का प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसका उनके घर वाले विरोध करते थे. इसके पहले वो लोग शिवम को जेल भी भेजवा चुके थे. जिसकी रंजिश उनसे थी. उन्हीं लोगों ने आज शिवम की निर्मम तरीके से धारादार हथियार से काट कर हत्या कर दी.

गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

गांव में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिरहाल मौके पर शांति व्यस्था बनी हुई है साथ ही इस घटना को लेकर दलित समाज के लोगों में भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने घटना को लेकर कहा कि मौके से शराब की बोतल मिली हैं. साथ ही शिकायत सहित अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी होगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

No comments