'शहजाद नहीं, बिकेश चाहिए.', शादीशुदा आएशा ने हिंदू बॉयफ्रेंड से कर ली दूसरी शादी, बिलख पड़ा पहला पति

जबकि, पत्नी ने कहा पति मुझे मारता-पीटता था. इसलिए मैंने अपने क्लासमेट से शादी कर ली है. अब मैं इसी के साथ रहूंगी. बीवी ऐसा कहकर वहां से चली गई. पीछे से पति जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगा. चीखने-चिल्लाने लगा. लेकिन पत्नी वापस नहीं आई.
दरअसल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सन्हा की रहने वाली आयशा खातून और शहजाद की शादी 2020 में धूम धाम से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में तकरार होने लगी. तकरार इस कदर बढ़ी कि पत्नी और पति आपस में ठीक से बात भी नहीं करते थे. इस बीच पत्नी आएशा का कॉन्टेक्ट पुराने क्लासमेट बिकेश कुमार पासवान से हुआ.
दोनों रोज बातचीत करने लगे. आएशा ने उसे बताया कि शहजाद कैसे उसे टॉर्चर देता है. इस बात की भनक जब पति शहजाद को लगी तो वो उसे मारने पीटने लगा. बाद में बात बिगड़ता देख वो पत्नी को लेकर दिल्ली चला गया. आएशा का आरोप है की वहां भी शहजाद उसके साथ मारपीट किया करता था.
नशीली दवा खाकर गलत काम
आरोप लगाया कि शादी से पहले शहजाद ने बताया की उसका दिल्ली में घर है और जमीन भी है. पर सब कुछ झूठा था. दिल्ली जाने के बाद वो कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी पर पति उस पर झूठे आरोप लगाता और मारपीट करता था. पति नशीली दवा खाकर गलत काम किया करता था. उसी बात से तंग आकर आएशा ने दोबारा बिकेश से बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद वो एक दिन तंग आकर बिकेश के पास चली गई.
अस्पताल के बाहर ड्रामा
बाद में शहजाद ने आएशा का पता लगाया. फिर सदर अस्पताल के बाहर उसने आएशा को बिकेश के साथ देखा. फिर यहां पति-पत्नी और वो का ड्रामा शुरू हो गया. आएशा ने कहा- अगर मैं शहजाद के पास वापस गई तो वो मुझे और मेरी बेटी को मार डालेगा. मैंने अब बिकेश से शादी कर ली है. मैं इसी के साथ रहूंगी. यह सुनकर शहजाद रोने लगा. बोला- मुझे बस मेरी बीवी चाहिए. लेकिन आएशा फिर वहां से चली गई. अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments