Recent Posts

Breaking News

जिस बुलडोजर से गिराओगे सपा कार्यालय, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे... भड़कते हुए ये सब बोल गए अखिलेश यादव.

 

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav news, Akhilesh Yadav hindi news, samajwadi party, up news, अखिलेश यादव, सपा चीफ अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, सपा कार्यालय, यूपी न्यूज, बुलडोजर, बुलडोजर एक्शन, भाजपा, बीजेपी सरकार

Akhilesh Yadav

UP News: बुलडोजर एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के दफ्तर में अखिलेश यादव ने प्रेम वार्ता की. इस दौरान सपा चीफ ने साफ कहा कि जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिराया जाएगा, उसी बुलडोजर को खोजकर उनका भी स्मारक गिराया जाएगा. 

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने कई लोगों के घर गिराए हैं. ये लोग कमजोर को डराते हैं. मगर जब कमजोर को मौका मिलेगा, तो इनका भी इलाज किया जाएगा. दरअसल ये पूरा विवाद मुरादाबाद सपा कार्यालय को लेकर है. यहां स्थित सपा कार्यालय का आवंटन निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने कार्यालय खाली करने को लेकर मुरादाबाद के सपा जिलाध्यक्ष को 2 सप्ताह का समय दिया है.

मुसलमानों-यादवों और ब्राह्मण भाइयों के घर गिराएं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी चीफ ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है. भाजपा के लोगों ने बहुत लोगों के घर गिराए हैं. इन्होंने मुसलमानों, यादवों और ब्राह्मण भाइयों के घर गिराए हैं. बुलडोजर चलवाए हैं. 

अखिलेश यादव ने आगे कहा, बुलडोजर एक्शन में जिन मां-बेटी की मौत हुई थी, वह मां-बेटी स्वर्ग में बैठकर इन लोगों को श्राप दे रही होंगी. 

इस दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि ये लोग कमजोर को डरा सकते हैं. मगर जिस दिन कमजोर को मौका मिलेगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के लोगों का इलाज भी किया जाएगा. 

अखिलेश दुबे को लेकर साधा सरकार पर निशाना

इस दौरान अखिलेश यादव ने अखिलेश दुबे को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा. सपा चीफ ने कहा, इनकी हैसियत नहीं है कि ये अखिलेश दुबे की किसी भी इमारत पर बुलडोजर चला दें. इनकी हिम्मत नहीं है कि ये लोग अखिलेश दुबे की फर्जी इमातों पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दें. ये सिर्फ और सिर्फ कमजोर को ही डरा सकते हैं.

देश बचाना है तो भाजपा हटाओ- अखिलेश 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा को झूठा करार दिया. अखिलेश यादव ने कहा, देश बचाना है तो भाजपा हटाओ, समाज को बचाना है तो भाजपा हटाओ, भाईचारा बचाना है तो भाजपा हटाओ.

No comments