जेल से बाहर आते ही नोएडा के विकल यादव के दफ्तर में हो गई कई राउंड फायरिंग और तोड़फोड़! किसने किया ऐसा? गजब मामला.
Noida News: नोएडा के रहने वाले विकल यादव को पिछले दिनों पुलिस ने एक मामले में जेल भेजा था. अब जब विकल यादव जेल से बाहर आया तो सामने आया कि उसके दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी गई और कई राउंड फायरिंग भी की गई. दरअसल ये पूरा विवाद एक होटल कर्मचारी से जुड़ा हुआ था.
पिछले दिनों होटल कर्मचारी से आईडी कार्ड मांगने को लेकर विकल यादव का विवाद होटल कर्मचारी से हुआ था. इस दौरान मारपीट भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने विकल यादव को जेल भेजा था. अब विकल यादव का आरोप है कि उसी होटल कर्मचारी ने अपने साथियों और एक नामी बदमाश के साथ मिलकर, उसे दफ्तर में गोलियां चलवा दी हैं.
नोएडा में विकल यादव के साथ हुआ क्या था?
नोएडा के सेक्टर-52 इलाके में बीते दिनों होटल कर्मचारी द्वारा आईडी कार्ड मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद के बाद मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. होटल कर्मचारी से मारपीट के मामले में जेल गए युवक विकल यादव ने अब नया आरोप लगाया है कि होटल कर्मचारी अंकित ने अपने कुछ साथियों और एक नामी बदमाश मनोज के साथ मिलकर उसके दफ्तर में तोड़फोड़ की और कई राउंड गोलियां चलाईं है.
जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर-122 में विकल यादव का दफ्तर है. सोमवार को जेल से छूटने के बाद विकल घर चला गया. बाद में विकल को पता चला कि उसके दफ्तर के तोड़फोड़ की गई है और गोलियां चली हैं. आसपास के लोगों ने भी गोली चलने की बात की है.
हालांकि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गोली चलने की बात से साफ इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि कार की विंडशील्ड गोली से नहीं, बल्कि डंडे से तोड़ी गई थी. यही बात सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ विकल यादव और आसपास के लोग लगातार गोली चलने की बात कर रहे हैं और कार में लगी गोलियों के भी निशान दिखाई दिए हैं.
No comments