Recent Posts

Breaking News

हैवान! गोरखपुर में क्लास-3 के छात्र के संग बिहार के सरकारी टीचर ने जो किया, रूह कंपा देगा.

 

Gorakhpur, Gorakhpur news, Gorakhpur police, Gorakhpur crime news, Gorakhpur crime, up news, up crime news, गोरखपुर,  गोरखपुर न्यूज, यूपी न्यूज

Gorakhpur news

UP News: यूपी के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां टीचर ने एक छात्र के साथ जो हैवानियत की है, उसने सभी को चौंका दिया है. आरोप है कि बच्चों के विवाद में टीचर ने क्लास-3 के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई कर डाली. टीचर ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मासूम को पीटा. बाल पकड़कर उसके चेहरे पर 10 से अधिक थप्पड़ मारे. फिर बच्चे की गर्दन पकड़कर घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गया. आरोप है कि शिक्षक ने यहां भी मासूम को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा और मुंह में मुक्का मारकर, बच्चे का दांत तक तोड़ डाला. बता दें कि मासूम के घुटने, हाथ, चेहरे और कान पर चोट के निशान हैं. 

बता दें कि मासूम के माता-पिता शिकायत करने आरोपी टीचर के पास पहुंचे. आरोपी इस दौरान मां-पिता पर भी भड़क गया. फिर जब परिजनों ने पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो टीचर की सारी करतूत सामने आ गई. अब पीड़ित मां ने तिवारीपुर थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी बिहार के सरकारी स्कूल में टीचर है.

8 साल के मासूम छात्र के साथ सरकारी टीचर ने हद की पार

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र से सामने आया है. यहां संकट मोचन नगर माधोपुर निवासी दयानंद शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. पीड़ित दयानंद ने बताया, उनके 3 बेटे हैं. सबसे छोटा बेटा 8 साल का है और क्लास-3 का छात्र है. 21 अक्टूबर को वह कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी उसे एक क्रिकेट बॉल नाली में पड़ी दिखी. उसने नाली से बॉल निकाली. इसी बीच उसके साथ खेलने वाला पड़ोस का बच्चा भी मौके पर पहुंच गया. बॉल को लेकर उनके बच्चे और पड़ोसी के बच्चे में विवाद हो गया. पड़ोसी बच्चे के पिता बिहार में सरकारी टीचर हैं.

पीड़ित पिता ने बताया, उसने मेरे बच्चे को पकड़ लिया. मगर वह उसकी पकड़ से भाग निकला. मगर आरोपी टीचर ने भागकर बच्चे को दबोच लिया. टीचर ने पहले सड़क पर गिराकर बेटे को पीटा. इसके बाद उसके बाल पकड़कर उसके चेहरे 10 से अधिक थप्पड़ मारे. फिर उसकी गर्दन पकड़कर मारते हुए अपने घर ले गया.

घर ले जाकर भी खूब मारा

पीड़िता पिता का कहना है कि आरोपी टीचर ने उनके बेटे को अपने घर के अंदर ले जाकर भी खूब मारा है. उसने मुक्का मारकर बेटे का दांत भी तोड़ दिया है. घर के अंदर कमरे में बंद करके उसे पीटा है. पीड़ित पिता का कहना है कि उनके मासूम बेटे के कान, पैर और हाथ पर भी चोटें आई हैं. फिलहाल बच्चे की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

No comments