जिस यूट्यूबर मशकूर रजा ने अनुज चौधरी को धमकाया था, अब जेल से बाहर आने के बाद फिर उन्हें कर दिया फोन और दी धमकी! ऑडियो वायरल.

UP News: संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए संभल के तत्कालीन सीओ और मौजूदा समय में फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी को लेकर एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित ऑडियो में मशकूर रजा नाम का यूट्यूबर अनुज चौधरी को धमकाता हुआ नजर आ रहा है.
कथित ऑडियो में यूट्यूबर सीधे-सीधे अनुज चौधरी से कहता है, मेरा नाम मशकूर रजा है और जेल में भी भिजवाऊंगा..मैं छोडूंगा नहीं. मशकूर रजा नाम है मेरा. इसके आगे मशकूर रजा अनुज चौधरी से कहता है, सर आपने मुझे इतना ज्यादा मारा-पीटा कि मुझे टांग और हाथ से बेकार कर दिया. कुल मिलाकर आपने मुझे खत्म कर दिया. अगर गोली और मार देते तो कहानी खत्म हो जाती.
संभल हिंसा के दौरान हुआ था यूट्यूबर और अनुज चौधरी के बीच विवाद
दरअसल 24 नवंबर 2024 को संभाल की जामा मस्जिद के एडवोकेट कमीशन सर्वे के दौरान संभल की जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में हिंसा भड़क गई थी. हिंसा के बाद संभल में तैनात तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी काफी चर्चाओं में आए थे. उस दौरान मशकूर रजा दादा नाम के एक यूट्यूबर ने सीओ अनुज चौधरी को फोन किया था और उनसे इंटरव्यू मांगा था. मगर अनुज चौधरी ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था.
बताया गया था कि यूट्यूबर मशकूर रजा बाद में अनुज चौधरी से जबरदस्ती करने लगा. आरोप ये भी था कि यूट्यूबर ने अनुज चौधरी को हड़काते हुए कहा था कि अगर तुम कहोगे तो मैं सीएम, डीजीपी से फोन करा दूंगा. तब भी इस मामले की एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद संभल पुलिस ने 24 दिसंबर 2024 को यूट्यूबर मशकूर रजा के खिलाफ केस दर्ज करके, उसे गिरफ्तार कर लिया था.
अब मशकूर रजा बेल पर जेल से बाहर आया है. इसके बाद उसकी और पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी की ये कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिलहाल ये ऑडियो कब की है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
No comments