Recent Posts

Breaking News

शनि की साढ़ेसाती से राहत- 20 फरवरी तक इन 3 राशियों के पास आएगा' बेशुमार पैसा और बदल जाएगी किस्मत.

      

shani dev

1/7

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मों का निर्णायक माना जाता है. लगभग 30 वर्षों के अंतराल के बाद शनि की चाल में एक ऐसा दुर्लभ बदलाव आया है जो 20 फरवरी 2026 तक कुछ खास राशियों के लिए धन के द्वार खोलने वाला साबित होगा.

 

shani dev

2/7

वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की शक्ति उनके अंशों पर निर्भर करती है. 5 दिसंबर से शनि ने 0 अंश पर पहुंचकर बाल्यावस्था में प्रवेश कर लिया है. आने वाले 20 फरवरी तक शनि का अंश बल धीरे-धीरे 6 डिग्री तक बढ़ेगा.

 

3/7

जब शनि बाल्यावस्था में होते हैं तो वे अपनी कठोरता त्याग देते हैं. यही कारण है कि जिन लोगों पर साढ़ेसाती या ढैया चल रही है उन्हें भी इस दौरान मानसिक और आर्थिक राहत मिलने के प्रबल योग हैं.

zodiac sign

4/7

वृषभ राशि के जातकों के लिए अगले दो महीने किसी वरदान से कम नहीं हैं. शनि आपके लाभ और आय भाव में सक्रिय हैं. ऐसे में नई नौकरी के ऑफर के साथ वेतन में अच्छी वृद्धि हो सकती है. रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट और मेटल के कारोबारियों को अप्रत्याशित मुनाफा होगा. शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

5/7

कन्या राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर रिलीफ पैकेज की तरह है. सप्तम भाव के प्रभाव से वैवाहिक संबंध मधुर होंगे और विवाह के योग बनेंगे. लंबे समय से अटके हुए सरकारी या कानूनी काम गति पकड़ेंगे. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. नया घर या जमीन खरीदने का सपना इस अवधि में पूरा हो सकता है.

6/7

सिंह राशि में शनि अष्टम भाव में होने के बावजूद 'विपरीत राजयोग' बना रहे हैं जो जून 2027 तक प्रभावी रहेगा. शेयर बाजार, पैतृक संपत्ति या निवेश से अचानक धन लाभ होने के संकेत हैं. शनि की बाल्यावस्था के कारण पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी और ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा.

shani dev

7/7

भले ही शनि इस समय बाल्यावस्था में हैं और कष्ट कम दे रहे हैं लेकिन ज्योतिषियों का मानना है कि इस दौरान कर्मों की शुचिता बनाए रखना अनिवार्य है. गलत कार्यों और अनैतिक रास्तों से बचने वाले जातकों पर ही शनि देव की विशेष कृपा बरसेगी.

No comments