200MP कैमरा के साथ Oppo Reno 15 सीरीज भारत में लांच

लखनऊ। ओप्पो इंडिया ने ट्रैवल फोटोग्राफी को नया आयाम देने के लिए अपनी प्रीमियम Reno 15 सीरीज़ लांच की है। इस सीरीज़ में Reno 15 Pro, Reno 15 Pro मिनी और Reno 15 शामिल हैं। खास बात यह है कि ओप्पो ने पहली बार कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए रेनो15 प्रो मिनी पेश किया है।
Reno 15 Pro और Pro मिनी में 200 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा, प्योर टोन इमेजिंग टेक्नोलॉजी, एआई पोर्ट्रेट और नया पॉप आउट फीचर दिया गया है, जो फोटो और लाइव फोटो को मिलाकर शानदार आउट-ऑफ-फ्रेम इफेक्ट बनाता है।
ओप्पो इंडिया के अनुसार, Reno 15 सीरीज़ 13 जनवरी से अमेजन,फ्लिपकॉर्ट, ओप्पो ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी जिसकी कीमतें 45,999 से 72,999 रुपए तक रखी गई हैं। लॉन्च ऑफर्स में कैशबैक, एक्सचेंज बोनस, जीरो डाउन पेमेंट और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं।
No comments