Recent Posts

Breaking News

'स्वतंत्र जीवन...BJP का जिक्र’, अखिलेश यादव ने मायावती के जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा ये पोस्ट, खूब हो रही चर्चाएं

Akhilesh Yadav on Mayawati birthday, Mayawati, Mayawati News, BSP Mayawati, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, UP News, CM Yogi, मायावती

UP News

अखिलेश ने मायावती को दी जन्मदिन की बधाइयां

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया, मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. उनको स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएं.

इसके बाद अखिलेश यादव ने जो लिखा, वह अब काफी चर्चाओं में आ गया है. सपा चीफ ने मायावती को शुभकामनाएं देते हुए आगे लिखा, उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के ख़िलाफ़ जाकर शोषित, वंचित, उत्पीड़ित, उपेक्षित व अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए जो रात-दिन अनवरत संघर्ष किया और संविधान विरोधी भाजपा और उनके संगी-साथियों को जिस तरह ललकारा, वो निरंतर रहे. इस कामना के साथ, उनको जन्मदिन की पुनः बधाई. 


आदरणीय सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनको स्वस्थ, स्वतंत्र जीवन और सार्थक सक्रियता के लिए अनंत शुभकामनाएँ।


उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के ख़िलाफ़ जाकर शोषित, वंचित, उत्पीड़ित, उपेक्षित व अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए जो रात-दिन अनवरत संघर्ष…

 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2026

सीएम योगी ने भी दी बधाई

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बसपा चीफ मायावती को जन्मदिन की बधाई दी हैं. सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.

No comments