बृजभूषण शरण सिंह के करीब से सेल्फी लेने वाली कविता की पूरी कहानी तो अब पता चली!.

1/7
हाल ही में पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.इस वीडियो में एक महिला उनके साथ सेल्फी लेती नजर आई. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं और सवाल उठने लगे.

2/7
वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की पहचान कविता सिंह के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की रहने वाली हैं. बता दें कि कविता ने खुद सामने आकर इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है.
3/7
कविता सिंह ने बताया कि वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और रील व वीडियो बनाना उनका शौक है. वह इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने कंटेंट शेयर करती रहती हैं.

4/7
कविता के मुताबिक यह वीडियो बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम का है. वीडियो में वह नेताजी के कान के पास कुछ कहती दिखाई दे रही हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए थे.
5/7
अब इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कविता ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बहुत ज्यादा शोर और भीड़ थी. नेताजी उनसे कुछ पूछ रहे थे लेकिन उनकी आवाज साफ सुनाई नहीं दे रही थी इसलिए उन्होंने उनके कान के पास जाकर कहा कि वे थोड़ा तेज बोलें.


No comments