नवरात्र में एनकाउंटर कर चर्चा में आने वाली लेडी दारोगा भुवनेश्वरी रंगे हाथ पकड़ी गईं! अब सारी सिंघमगिरी निकल जाएगी.
Lady Singham Bhuvneshwari Arrested: गाजियाबाद पुलिस की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मानी जाने वाली महिला दरोगा भुवनेश्वरी अब खुद कानून के घेरे में हैं.कभी बदमाशों का एनकाउंटर करने को लेकर चर्चा में रहीं महिला दरोगा भुवनेश्वरी रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई हैं. आरोप है कि महिला दरोगा ने दहेज उत्पीड़ने से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता से केस में राहत दिलाने के नाम पर मोटी रिश्वत की मांगी थी. इसकी जानकारी मिलते ही साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी पर एंटी करप्शन टीम ने एक फिल्मी जाल बिछाया और दरोगा भुवनेश्वरी को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.
45 हजार की मांगी थी रिश्वत
गाजियाबाद में दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में महिला दरोगा भुवनेश्वरी रामपाल सैनी नाम के व्यक्ति से रिश्वत मांगी गई थी. दरोगा मैडम ने दहेज उत्पीड़न के एक केस में राहत दिलाने और परिवार के बाकी सदस्यों का नाम एफआईआर से बाहर रखने के नाम पर मोटी सेटिंग का ऑफर दिया था. शुरुआत 1 लाख रुपये की डिमांड से हुई. फिर मोलभाव हुआ और सौदा 50 हजार पर टिका. आखिर में बात 45 हजार रुपये पर फाइनल हुई. लेकिन शिकायतकर्ता रामपाल सैनी ने रिश्वत देने के बजाय एंटी-करप्शन टीम का दरवाजा खटखटाना बेहतर समझा.
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा
जैसे ही दरोगा भुवनेश्वरी ने रिश्वत की गड्डी थामी पहले से तैयार एंटी-करप्शन की टीम ने उन्हें दबोच लिया. मौके पर ही उनके हाथ रंगवाए गए और भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा खुल गया. जिस चौकी पर वह इंसाफ की कुर्सी पर बैठती थीं वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर ले जाया गया. इस कार्रवाई के बाद से पूरे गाजियाबाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है.फिलहाल आरोपी महिला दरोगा से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
कौन हैं दरोगा भुवनेश्वरी?
बता दें कि ये वही महिला दरोगा भुवनेश्वरी हैं जो पिछले साल नवरात्रों के पहले दिन सुर्खियों में आई थीं.गाजियाबाद पुलिस ने इसे महिला टीम द्वारा किया गया पहला एनकाउंटर बताकर खूब प्रचारित किया था. उस वक्त एक घायल बदमाश को कंधे का सहारा देकर ले जाते हुए भुवनेश्वरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. लोग उन्हें लेडी सिंघम मान रहे थे. लेकिन रिश्वत लेते हुए पकड़ने जाने के बाद से उनकी अच्छी भली इमेज खराब हो गई है.
No comments